चम्पावत : पत्रकार के पांच माह से लापता पुत्र को पुलिस व एसओजी की टीम ने खोज निकाला, परिवार में लौटी खुशियां, सीएम धामी ने पुलिस टीम को दी बधाई
बनबसा। यहां पत्रकार कुंदन बिष्ट का बेटा करीब पांच माह पहले अचानक लापता हो गया। पुलिस, एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने छह माह की कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को खोज निकाला। इसी के साथ कुंदन बिष्ट के परिवार में खुशियां लौट आई हैं। कुंदन बिष्ट के परिवार के साथ ही मीडिया कर्मियों में भी खुशी का माहौल है। सभी ने पुलिस टीम का आभार जताते हुए बधाई दी है। वहीं इस सफलता पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस टीम को बधाई दी है।
चम्पावत एसओजी, पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने पत्रकार कुंदन बिष्ट के बेटे को प्रशांत बिष्ट को यूपी के फर्रुखाबाद के एक होटल से सकुशल बरामद किया है। मालूम हो कि करीब पांच माह पहले एक रात को प्रशांत अचानक लापता हो गया था। तब से उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। परिवार के साथ ही मीडिया कर्मियों ने पुलिस प्रशासन को प्रशांत को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने को लेकर दबाव भी बनाया गया। एसपी देवेंद्र पींचा इस मामले की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे थे। बीते साल बनबसा दौरे पर आए सीएम पुष्कर धामी ने खुद पत्रकार के घर जाकर उन्हें आश्वस्त किया था कि पुलिस बच्चे की खोज में कतई कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने पुलिस को ठोस कार्यवाही करने निर्देश दिए थे। आखिरकार पुलिस को बच्चे को खोजने में सफलता मिल ही गई। बेटे के मिलने पर पत्रकार के परिवार में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया है। पुलिस की इस सफलता पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी टीम को बधाई दी है। साथ ही पत्रकार संगठनों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, एएचटीयू प्रभारी लता बिष्ट, कांस्टेबल नवल किशोर, गिरिश भट्ट, शैलेन्द्र सिंह व जनगदीश कन्याल शामिल रहे।