चम्पावत : पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग कर रहे पांच लोगों को किया गिरफ्तार
चम्पावत। त्रिस्तरिय पंचायती निर्वाचन को लेकर पुलिस सतर्कता बनाए हुए है। इसी के तहत शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है। रविवार छह जुलाई को चम्पावत बाजार में आपस में लड़-झगड़कर शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे पांच व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 BNSS गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पांचों व्यक्तियों का भविष्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अंतर्गत धारा 126/135 /135(3) BNSS मे चालान किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण
1- राजवीर पुत्र सुद्दन लाल उम्र 46वर्ष
2- सुमित पुत्र मुन्नालाल उम्र 23 वर्ष
3- मनीष पुत्र राजवीर उम्र 20 वर्ष
4-शनि पुत्र प्रेमलाल उम्र 31 वर्ष
5- विक्की पुत्र राजेश लाल उम्र 30वर्ष निवासीगण मल्ली बाजार चंपावत।


