विधानसभा चुनाव को लेकर चम्पावत पुलिस ने एक को शांति भंग में किया गिरफ्तार, 14 लोगों के खिलाफ की गई निरोधात्मक कार्यवाही


चम्पावत। पुलिस ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर 01 व्यक्ति को धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं 14 लोगों के खिलाफ 110G/107/116 CRPC के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।
एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के अपराधो में 02 या दो से अधिक बार संलिप्त रहे अपराधियों का सत्यापन, उनके वर्तमान कार्य, व्यवसाय आदि की निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा, टनकपुर, चम्पावत व लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 14 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116/110G सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।

कोतवाली चम्पावत –
धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार अभियुक्त-
01-रोहित कुमार पुत्र वजीर राम, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुलेठी, चम्पावत
थाना बनबसा
धारा 110G सीआरपीसी में निरूद्ध-
01- प्रदीप राणा पुत्र पोथी राम, निवासी बमनपुरी बनबसा
02- अनुप सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना, निवासी मीना बाजार बनबसा
03-जगदीश राम पुत्र कालू राम, निवासी फागपुर बनबसा
थाना टनकपुर
धारा 110G सीआरपीसी में निरूद्ध–
01-इमरान पुत्र मौ0 रफीक, निवासी मनिहारगोठ टनकपुर
02-राजेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र हरी सिंह, निवासी नायकगोठ टनकपुर
थाना लोहाघाट
धारा 107/116 सीआरपीसी में निरूद्ध
01-अशोक महरा पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह महरा उम्र 37 वर्ष, निवासी त्यारसौ लोहाघाट
02- योगेश महरा पुत्र सुरेश सिंह महरा उम्र 32 वर्ष, निवासी त्यारसौ लोहाघाट
03- दीपक सिंह बोहरा पुत्र विक्रम सिंह बोहरा उम्र 37 वर्ष, निवासी मानर खेतीखान लोहाघाट
04- बबलू देव पुत्र महेश सिंह उम्र 33 वर्ष ,निवासी कण्डवाल गांव खेतीखान लोहाघाट
05-अन्नू अधिकारी पुत्र दलीप सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी हथरंगिया लोहाघाट
06-भूपाल सिंह मेहता पुत्र भवान सिंह मेहता, उम्र-54 वर्ष, निवासी बजरंगबली वार्ड लोहाघाट
07- राकेश उर्फ राजू जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी उम्र 38 वर्ष, निवासी कोलीढेक लोहाघाट
08-नटीर अहमद पुत्र रफीक अहमद उम्र 53 वर्ष, निवासी डिग्री कॉलेज रोड लोहाघाट
09- मुकेश बगोली पुत्र रमेसश चन्द्र बगोली उम्र 32 वर्ष , ग्राम फोर्थी लोहाघाट
110(G) सीआरपीसी- ऐसे व्यक्ति जिसका स्वच्छन्द रहना समाज के लिए परिसंकटमय होता है, समाज में शान्ति कायम रखने के लिए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की जाती है।
