चम्पावत : पुलिस ने 03.25 ग्राम स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया, अवैध शराब के साथ तीन धरे गए
चम्पावत/बनबसा/लोहाघाट। बनबसा पुलिस ने एक व्यक्ति को 3.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दो लोगों को कच्ची शराब के साथ धर दबोचा है। लोहाघाट में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देशी के शराब के साथ अरेस्ट किया है।
थाना बनबसा पुलिस टीम ने अभियुक्त टेक बहादुर भण्डारी पुत्र लाल बहादुर भण्डारी, निवासी ग्राम तिलाचौड, थाना जुम्मा, महेन्द्रनगर, जिला कैलाली, नेपाल को मोटर साइकिल सं0- म0 2 प-8280 में 03.25 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुये कैनाल गेट से गड़ीगोठ मार्ग बैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि संजय धौनी, का0 दिलीप कुमार, का0 बसन्त पाण्डेय शामिल रहे।
बनबसा पुलिस ने अभियुक्त मान सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी वार्ड न0 4 मीना बाजार बनबसा को डिग्री कालेज तिराहा बनबसा से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में मु0अ0सं0-60/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में हे0का0 पूरन आर्या, का0 वीर सिंह शामिल रहे। वहीं अभियुक्त रोहन लाल पुत्र इतवारी लाल, निवासी नई बस्ती वार्ड न0 04 बनबसा जनपद चम्पावत को नगर पंचायत से आगे स्टेडियम को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 62/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में का0 दिलीप कुमार, का0 बसन्त पाण्डेय शामिल रहे।
लोहाघाट पुलिस ने बूढ़ामडी पुलिया से विशुंग की तरफ लोहाघाट से अभियुक्त चंचल सिंह मेहरा पुत्र महेश सिंह, निवासी झलानदेव, थाना लोहाघाट, उम्र 30 वर्ष, के कब्जे से 51 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ़्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में मु०अ०सं०-29/2024 धारा 60(1)(क) सयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में Add SI श्री धर्मेंद्र प्रसाद थाना लोहाघाट, हे0का0 62वजीर चन्द थाना लोहाघाट, का0 टैनिश राणा थाना लोहाघाट शामिल रहे।