जनपद चम्पावत

चम्पावत # पुलिस ने 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देने वाले का किया पांच हजार रुपये का चालान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देने पर एक व्यक्ति का पांच हजार रुपये का चालान किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रमेश चन्द्र शर्मा पुत्र बद्री दत्त शर्मा, निवासी सुन्दर्का पंचेश्वर, जनपद चम्पावत द्वारा पुलिस सहायता न0 112 पर कॉल कर अपनी रोलेक्स घड़ी व रूपये चोरी होने पर पुलिस सहायता मांगी गयी तथा एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए उस पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में धमकी देकर पुलिस कर्मिंयों से अभद्रता की गयी। उक्त सूचना पर उ0नि0 उमराव सिंह प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर जाकर जॉच की गयी तो पता चला की रमेश चन्द्र उपरोक्त शराब के नशे में धुत था तथा किसी बात को लेकर दूसरे व्यक्ति के साथ कहासूनी हो गयी थी जिस कारण उसके द्वारा 112 पर कॉल कर चोरी की झूठी सूचना दी गयी । रमेश चन्द्र उपरोक्त को घर व आसपास में तलाश किया गया तो पुलिस के आने की सूचना पर वह घर से भाग गया था। आज पुलिस टीम द्वारा पुनः रमेश के घर पर दबिश देकर पकड़ा गया तो आरोपी माफी मांगते हुए कहने लगा कि कल दिनांक को मेरे द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया गया था जिस वजह से आवेश में आकर मेरे द्वारा 112 मे कॉल कर चोरी की झूठी सूचना तथा पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गयी। भविष्य में दुबारा ऐसी गलती नही होगी। इस पर रमेश चन्द्र शर्मा उपरोक्त का धारा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5000/-रू0 का चालान किया गया तथा भविष्य में 112 पर झूठी सूचना नही देने की हिदयाद दी गयी।

Ad
Ad