क्राइमजनपद चम्पावत

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का एक ठग चम्पावत पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को चम्पावत पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। गत जनवरी में डड़ा बिष्ट की ज्योति नेगी पत्नी गोविन्द सिंह ने पुलिस को बताया था कि कुछ समय पूर्व उसके भाई चेतन नेगी द्वारा एक अखबार में 110 मोबाइल टावर लगवाने के सम्बन्ध में विज्ञापन देखकर दिए गए मो. 9630666912 में सम्पर्क किया गया, तो उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र राम प्रगट, निवासी आरा मशीन, पुराव, हलुवा बस्ती उत्तर प्रदेश बताकर बताया गया कि हम लोग मोबाइल टावर लगाने हेतु जमीन तलाश रहे हैं। यदि आप हमें जमीन उपलब्ध कराएं तो इस हेतु आपको 4500000/-(पैतालिस लाख) दिए जाएंगे। आप सिक्योरिटी हेतु दिये गये खाता संख्या में 2000 जमा कर दें। जिस पर ​विश्वास कर मेरे भाई द्वारा ठग के खाते में 2000 तथा अगल-अलग दिनांकों में अलग-अलग खाता नंबर में कुल 5,35,850 (पाच लाख पैंतीस हजार आठ सौ पचास) यू0पी0आई0 के माध्यम से जमा किये गये। इतने रूपये जमा करने के उपरान्त भी प्रदीप शर्मा उपरोक्त द्वारा मोबाइल टावर नही लगाया गया और ना ही रूपये वापस लौटाये गए।
इस पर पुलिस ने कोतवाली में धारा 420, 120बी के तहत पंजीकृत कर विवेचना चल्थी चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत को सौंपी। पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से सम्बन्धित फोनपे, गूगलपे नोडल, सम्बन्धित बैकों की डिलेट, मोबाइल सर्विलांस तथा अखबार विज्ञापन के माध्यम से आरोपी की पहचान की। आरोपी सोनू पुत्र स्व0 विनोद, उम्र-23 वर्ष, निवासी ग्राम नारसनकला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड का होना प्रकाश में आया। जिसके द्वारा अपना फर्जी नाम प्रदीप शर्मा उपरोक्त बताकर वादिनी ज्योति के भाई के साथ धोखाधड़ी की गयी थी।
आरोपी की धरपकड़ के लिए एसआई हेमंत कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना में वांछित अभियुक्त की धरपकड़ हेतु जनपद हरिद्वार रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मामला उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सोनू उपरोक्त को ग्राम नारसन कला थाना मंगलौर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में साइबर सैल निरीक्षक हरपाल सिंह, चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, अजय शाही, सद्दाम हुसैन, भुवन पाण्डेय शामिल रहे।