नवीनतम

चम्पावत पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया। पुलिस के मुताबिक उमेश जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी, निवासी मल्ली गुरना, रेगडू, थाना लोहाघाट, उम्र 46 वर्ष में कुछ दिनों पहले कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई दिए। इस पर उनके परिजनों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका कोरोना टेस्ट किया गया और वह पॉजीटिव पाए गए। उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चम्पावत में रेफर किया गया। उपचार के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। कल शनिवार को करीब तीन बजे उनका निधन हो गया। उमेश जोशी के कोरोना संक्रमित होने के कारण निधन होने से उनके अंतिम संस्कार हेतु उनके परिवार से काफी कम लोग पहुंच पाए थे। जिस कारण बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस, आपदा पुलिस टीम व प्रशासन की टीम द्वारा मृतक उमेश जोशी का कोरोना गाइडलाइन के तहत ताड़केश्वर घाट मुड़ियानी में अंतिम संस्कार किया। पुलिस टीम में एसआई सोनू सिंह के साथ कांस्टेबल मदन नाथ, गोपाल राम, आपदा पुलिस टीम के एचसीपी दीवानी राम, एचसी प्रेम सिंह, एचसी हरीश धामी व कांस्टेबल मनोज सिंह शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड