चम्पावत : मां वाराही धाम क्षेत्र में खुली पुलिस चौकी

चम्पावत। जिले की दसवीं पुलिस चौकी मां वाराही धाम देवीधुरा में खुल गई है। यह चौकी पाटी थाने से संबद्ध होगी। इससे अपराध नियंत्रण के साथ ही क्षेत्र के लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए 12 से 30 किमी की दूरी कम तय करनी होगी।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल अगस्त में बग्वाल मेले के दौरान देवीधुरा में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी। इसके नौ महीने बाद यह चौकी खुल गई है। पाटी थाने में शामिल 21 गांवों को इस चौकी से संबद्ध किया गया है। नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित देवीधुरा में पुलिस चौकी के खुलने से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। क्षेत्र के लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए 12 से 30 किमी दूर पाटी थाने में नहीं जाना पड़ेगा। इस क्षेत्र में छह हजार से अधिक लोगों को सुविधा मिल सकेगी। देवीधुरा बगवाल मेले में भी शांति व्यवस्था के लिए पाटी समेत अन्य थानों से पुलिस कर्मी भेजे जाते हैं।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पाटी के एसआई नवल किशोर को देवीधुरा चौकी का पहला प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहां चार पुलिस कांस्टेबल भी तैनात किए गए हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के बाद चम्पावत पहला पहाड़ी जिला है जिसके सभी राजस्व गांव अब नागरिक पुलिस क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। देवीधुरा में पुलिस चौकी के लिए देचमार गांव में तीन नाली एक मुट्ठी जमीन पुलिस विभाग के नाम दर्ज की जा चुकी है। भवन के लिए बजट की मांग की जा रही है।
चम्पावत जिले की ये हैं दस पुलिस चौकियां
बनबसा शारदा बैराज, मनिहारगोठ, बूम, ठुलीगाड़, चल्थी, डांडा, रौसाल, मडलक, बाराकोट, देवीधुरा। चंपावत जिले के थाने-कोतवाली और उनमें शामिल गांवों की संख्या चम्पावत कोतवाली- 156, लोहाघाट थाना- 139, पाटी- 114, पंचेश्वर कोतवाली-96, तामली- 48, रीठा साहिब- 32, टनकपुर- 28, बनबसा- 10 गांव।
