चम्पावत पुलिस ने बचाई दुर्लभ प्रजाती के कछुवे की जान
टनकपुर/चम्पावत। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौट रहे एसपी अजय गणपति को बस्टिया क्षेत्र में एक दुर्लभ प्रजाति (ट्रायकॅरीनेट हिल टर्टल) का कछुवा मिला। जिसे पुलिस की ओर से सुरक्षित वन विभाग के सुपुर्द किया गया। 22 जुलाई को एसपी अजय गणपति टनकपुर बनबसा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चम्पावत लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें बस्टिया में एक दुर्लभ प्रजाति (ट्रायकॅरीनेट हिल टर्टल) का कछुवा मिला। बताया गया है कि इस कछुवे को IUCN द्वारा रेड लिस्ट प्रजाति में रखा गया है। यह कछुवा अति दुर्लभ प्रजाती की श्रेणी में आता है। जिसे पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा ने सुरक्षित वन विभाग के सुपुर्द किया गया।