चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : जनपद के दूरस्थ 17 मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुईं मतदान पार्टियां, मतदान कर्मी तीन से 15 किमी की दूरी तय करेंगे पैदल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए दो दिन पूर्व वाली 17 मतदान पार्टियां रवाना हुईं। इन मतदान पार्टियों को जिला मुख्यालय से 22 से 110 किमी. तक की दूरी वाहन से और 03 किमी से लेकर 15 किमी तक की दूरी पैदल तय करनी है। जिनमें से 55- चम्पावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुंगादुर्गा पीपल मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए सर्वाधिक 15 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी। यह सभी मतदान पार्टियां पैदल चल कर अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगी।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 54- लोहाघाट अंतर्गत कुल 05 मतदान पार्टियां जगाधार जिसकी जनपद मुख्यालय से दूरी मोटर मार्ग से 55 तथा पैदल दूरी 8 किलोमीटर है। गोलडांडा की मोटर मार्ग से दूरी 94 तथा पैदल दूरी 5 किलोमीटर, नौलियां गांव मोटर मार्ग से दूरी 94 तथा पैदल दूरी 10 किलोमीटर, कालियाधूरा मोटर मार्ग से दूरी 94 तथा पैदल दूरी 5 किलोमीटर, सीलबरूडी मोटर मार्ग से दूरी 25 किलोमीटर तथा पैदल दूरी 13 किलोमीटर है।

वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55- चम्पावत में कुल 12 मतदान पार्टियां हैं, जिन्होंने 2 दिन पूर्व मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान किया। जिसमें कठोल जिसकी मोटर मार्ग से दूरी 67 तथा पैदल दूरी 9 किलोमीटर, डांडा जिसकी मोटर मार्ग से दूरी 80 तथा पैदल दूरी 10 किलोमीटर, बुंगादुर्गा पीपल मोटर मार्ग से दूरी 80 तथा पैदल दूरी 15 किलोमीटर, बकोड़ा मोटर मार्ग से दूरी 35 तथा पैदल दूरी 10 किमी, मटकांडा मोटर मार्ग से दूरी 32 तथा पैदल दूरी 10 किमी, सौराई मोटर मार्ग से दूरी 32 तथा पैदल दूरी 8 किलोमीटर, रुईया मोटर मार्ग से दूरी 22 तथा पैदल दूरी 6 किलोमीटर, कुकुडोनी मोटर मार्ग से दूरी 25 तथा पैदल दूरी 8 किलोमीटर, गंगसीर मोटर मार्ग से दूरी 55 तथा पैदल दूरी 10 किलोमीटर, खिरद्वारी मोटर मार्ग से दूरी 40 तथा पैदल दूरी 14 किमी, कोटकेंद्री मोटर मार्ग से दूरी 55 तथा पैदल दूरी 03 किलोमीटर तथा खेत मोटर मार्ग से दूरी 110 किलोमीटर तथा पैदल दूरी 100 मीटर पर स्थित है।


जिला मुख्यालय चम्पावत स्थित गोरल चौड़ मैदान में स्थापित डिस्पैच सेंटर से सुबह मतदान सामग्री व ईवीएम वितरण के बाद मतदान पार्टियों द्वारा सामग्री मिलान के बाद मतदान पार्टियों की रवानगी शुरू हुई। इसके अतिरिक्त मैदान में मतदान कार्मिकों की मेडिकल चेकअप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सभी मतदान पार्टियों के फोन में पीडीएमएस (पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम) एप डाउनलोड कराए गए। उक्त सभी पार्टियां पैदल चलकर अपने- अपने मतदान केन्द्रों तक पहॅुचेंगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने मतदान पार्टियों की रवानगी का जायजा लेते हुए चुनाव प्रबंधन से जुड़े सभी कार्मिकों को लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने हेतु शुभकामनाएं दी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वाह कर चुनाव को संपन्न कराने के लिए अपने प्रयासों में अब आखिरी दौर में कोई कसर न रहने दें। तय नियमों और कायदों का पूरा अनुपालन करने की अपेक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने भरोसा व्यक्त किया कि सभी कार्मिकों के अनुशासित व अथक प्रयासों और टीम भावना के चलते जनपद चंपावत चुनाव को सकुशल व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में कामयाब रहेगा।

दोनों विधानसभाओं के एआरओ द्वारा जिला मुख्यालय से मतदान पार्टियों को रवाना करवाते हुए तय दिशा-निर्देशों व रूट का अनुपालन करने, मोबाईल पर पीडीएमएस एप डाउनलोड कर टीम के सकुशल पहुंचने और मतदान से संबंधित सूचनाओं को समयबद्ध ढंग से प्रेषित करने के साथ ही ईवीएम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया की दूरस्थ क्षेत्र की इन मतदान पार्टियों के साथ सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकार्मियों को भेजा गया है। संचार व्यवस्था के लिए इस क्षेत्र की शैडो एरिया अंतर्गत पार्टियों को सेटेलाईट फोन भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त 6 शैडो एरिया में वीडियो कैमरा भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें गंगसीर, कठोल, डांडा, बुंगादुर्गापीपल, कुकडोनी, और ख़िरद्वारी है। साथ ही 5 बूथों के लिए माईक्रो आब्जवर्स को भी रवाना किया गया है।
यह भी बताया की प्रत्येक बूथ पर मेडिकल इमरजेंसी हेतु क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती को तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, दोनों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निग अधिकारी रिंकु बिष्ट, आकाश जोशी सहित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य उपस्थित रहे।