जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : मतदान कार्मिकों को जीजीआईसी में दिया जाएगा तीन दिनी प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिले की दोनों विधानसभाओं 54-लोहाघाट व 55-चम्पावत अंतर्गत तैनात होने वाले मतदान कार्मिकों का प्रथम रेन्डमाइजेशन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा किया गया। लोक सभा निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने के लिए जिले में कुल 4324 कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गयी थी।

प्रथम रेण्डमाइजेशन में कुल 487 मतदान पार्टियां, प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी द्वितीय तथा एक मतदान अधिकारी तृतीय कुल 1948 कार्मिकों को रिजर्व सहित निर्वाचन कार्य के लिए लिया गया। इनमें से 974 कार्मिकों जिसमें पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को आगामी 18, 19 एवं 20 मार्च को जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कालेज चम्पावत में निर्वाचन संबधित सैद्धान्तिक तथा इवीएम प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी प्रथम को नियत समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर नोडल कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्य, सह नोडल प्रशिक्षण एमपी जोशी, एसएओ हरीश पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Ad