चम्पावत: रीठा पुलिस ने महिला से छेड़खानी के आरोपी पप्पी को किया गिरफ्तार
रीठा/चम्पावत। रीठा साहिब थाना पुलिस ने महिला से छेड़खानी के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पंकज बोहरा उर्फ पप्पी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर गत 11 नवंबर को एक महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार गत 11 नवंबर को थाना रीठासाहिब में शिवदत्त भट्ट निवासी रीठा साहिब ने दी थी कि उसके पडोसी पंकज बोहरा उर्फ पप्पी पुत्र चन्दन सिंह, निवासी चौड़ापिता थान रीठासाहिब द्वारा उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी और मारपीट की गयी है। इस पर पुलिस ने U/S 74/115(2)/352/351(2)(3)BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। अभियुक्त पंकज पूर्व से ही थाना रीठासाहिब का हिस्ट्रीशीटर रहा है। जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने स्थान को बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त को चम्पावत क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक भुवन चंद पांडे, कानि0 राजेंद्र प्रसाद व मनोज कुमार शामिल रहे।
पप्पी पर दर्ज मुकदमों का इतिहास :-
1- मु0F.I.R N0-15/2024 अन्तर्गत धारा 351(2)(3)/352/115(2) BNS । थाना रीठासाहिब ।
02- मु0F.I.R N0-21/2024 अन्तर्गत धारा 74/115(2)/351(2)(3)/352 BNS । थाना रीठासाहिब
03- मु0F.I.R N0-21/2024 अन्तर्गत धारा 126/135 BNS ।
04- मु0F.I.R N0-26/2024 अन्तर्गत धारा 126/135/170 BNS ।
05- मु0F.I.R N0-250/2024 अन्तर्गत धारा 81(1)(क)/ 83 पुलिस एक्ट ।
06- मु0F.I.R N0-02/2024 अन्तर्गत धारा ¾ गुण्डा अधिनियम ।