चम्पावत : रीठा पुलिस ने लोगों से मारपीट व गाली गलौज करने वाले को किया गिरफ्तार
रीठासाहिब/चम्पावत। रीठासाहिब पुलिस ने शराब पीकर लोगों से मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने आगामी 31st को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में शनिवार को रीठा साहिब पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष रीठा साहब के नेतृत्व में ग्राम कुल्याल गाव में शराब पीकर लोगों के साथ झगड़ा करने वाले नीरज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह, निवासी झडगाव, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल को धारा 126/135/ 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी पाटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से नीरज बिष्ट को न्यायिक हिरासत में लेकर लोहाघाट लॉकअप भेजा गया। पुलिस ने कहा है कि अराजक तत्वों के विरुद्ध रीठा पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एएसआई बीसी पांडे, कांस्टेबल पवन राणा, कांस्टेबल मनोज कुमार, चालक सुमित राणा शामिल रहे।
शुक्रवार को भी रीठा साहिब पुलिस ने थानाध्यक्ष रीठा साहब के नेतृत्व में ग्राम गागरी में शराब पीकर उत्पात कर रहे सुरेश सिंह बिष्ट पुत्र शोबन सिंह निवासी गागरी को धारा 126/135/ 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी पाटी के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से सुरेश सिंह को 04 दिन के लिए अभिरक्षा में लॉक अप लोहाघाट भेजा गया।