बीस सूत्रीय कार्यक्रम में चम्पावत ने प्रदेश में पुनः प्राप्त किया प्रथम स्थान
चम्पावत। जनपद चम्पावत ने भारत सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में नवंबर माह की रैंकिंग में भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि चम्पावत जनपद ने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान को मजबूती से बनाए रखा है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद चम्पावत ने जुलाई, अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत नवंबर माह की रैंकिंग में भी निरंतरता बनाए रखते हुए पुनः सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार कुल 40 रैंकिंग मदों में से जनपद चम्पावत ने 38 मदों में ‘A’ श्रेणी, 2 मदों में ‘B’ श्रेणी प्राप्त की, जबकि ‘C’ एवं ‘D’ श्रेणी में कोई भी मद नहीं रहा। कुल 123 अंकों में से जनपद को 121 अंक प्राप्त हुए, जो 98.37 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं बागेश्वर जनपद 95.73 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा उधम सिंह नगर 86.18 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘हमारा उद्देश्य केवल रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।’ उन्होंने सभी विभागों को आगामी महीनों में भी इसी उत्कृष्टता को बनाए रखने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में और अधिक गति लाने तथा परिणाम-आधारित कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं की मासिक प्रगति की समीक्षा कर राज्य स्तर पर अंकन किया जाता है। जनपद चम्पावत का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रशासनिक दक्षता, सुविचारित रणनीति तथा जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

