चम्पावत # नंदाष्टमी मेले में होंगे धार्मिक अनुष्ठान, 12 से 15 सितम्बर तक बालेश्वर मंदिर में होगा आयोजन

चम्पावत। जिला मुख्यालय में 12 से 15 सितम्बर तक आहुत होने वाला नंदाष्टमी मेला इस बार भी सांकेतिक होगा। कोविड के चलते केवल धार्मिक अनुष्ठान ही होंगे और बालेश्वर मंदिर में में ही डोला उठेगा। देव डंगरिये देवी लाल वर्मा की अध्यक्षता में आहुत बैठक में बताया गया कि शुभारंभ के मौके पर सांस्कृतिक झांकियों और छोलिया दल के कार्यक्रम तथा समापन पर नगर में निकलने वाली डोलयात्रा कोविड के चलते इस बार भी आयोजित नहीं होगी। 12 सितम्बर रविवार को वेदी निर्माण, 13 को सुबह गणेश पूजन, कलश यात्रा, सायं कदली वृक्ष आमंत्रण, 14 को सुबह कदली वृक्ष आगमन, मूर्ति निर्माण व विशेष पूजन 15 को हवन यज्ञ व डोला परिक्रमा, मूर्ति विरस्जन के साथ आयोजन का समापन होगा। इस दौरान देव डंगरिऐ भक्तों को आशीर्वाद देंगे। तैयारी बैठक में पुरोहित कलौनी जी, महंत पवन गिरी, किशन गिरी, चैयरमैन विजय वर्मा, विकास साह, प्रकाश पांडेय, गौरव पांडेय, नारायण गढ़कोटी, रोहित बिष्ट, नंदन तड़ागी, हरीश तड़ागी, मुन्ना राय, गौरव वर्मा,अमित वर्मा, हरविनोद पंत, मुक्तेश वर्मा, विमल साह, बसंत वर्मा, रवि पटवा, कमल पटवा, योगेश जोशी आदि शामिल रहे।
