चम्पावत : युवक को पीआरडी की फर्जी नौकरी दिलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
चम्पावत। क्षेत्र के युवक को पीआरडी की फर्जी नौकरी दिलाने व ट्रेफिक ड्यूटी में लगाने वाले के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है।
चम्पावत जिले के सिप्टी क्षेत्र के ग्राम अमकड़िया निवासी सुरेश राम ने कहा है कि पिथौरागढ़ में वहां का टकाना निवासी नरेन्द्र सिंह बिष्ट ट्रैनिंग सेंटर चलाता है। उसने पीआरडी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी से उनकी मुलाकात छह माह पूर्व पिथौरागढ़ में हुई। तीन माह पूर्व उसके भतीजे को पीआरडी में लगाने की बात कही। 25 नवंबर को भतीजे विनोद कुमार को नियुक्ति आदेश बनाने हल्द्वानी ले गया। 28 नवंबर को पीआरडी की वर्दी खरीदने को कहा और 29 नवंबर को भतीजे विनोद कुमार से वर्दी पहनकर चंपावत बाजार में ट्रैफिक जवान की ड्यूटी करने को कहा।
शिकायतकर्ता सुरेश राम ने कहा है कि वह स्वयं नरेंद्र से मिला और नियुक्ति पत्र देने पर ही भतीजे को ड्यूटी पर भेजने की बात कही। नरेंद्र नियुक्ति पत्र लाने की बात कहकर चला गया। नरेन्द्र विष्ट 8267948567 और 6395770711 नंबरों से फोन करता था। अव नरेंद्र के नंबर बंद आ रहे हैं। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।