चम्पावत : दलित युवती की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज, पिता ने गौरव पांडेय को किया नामजद, किसी और के भी शामिल होने की जताई है आशंका, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला

चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम चौकी निवासी दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी व सल्ला गांव निवासी गौरव पांडेय के खिलाफ हत्या, हत्या के साक्ष्य छिपाने व दलित उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम तल्ली चौकी निवासी सुरेश राम की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वे अनुसूचित जाति के हैं। उनकी बेटी बबीता उम्र 22 वर्ष कल 16 मई को घर से सल्ला गांव के गौरव पांडेय पुत्र फणेन्द्र पांडेय के यहां गई थी। वह घर से सुबह ही चली गई थी। सुरेश राम ने कहा है कि कल लगभग शाम को 4 बजे उनके पिताजी सुन्दर राम घर पर अकेले थे। उन्होने ही बताय कि गौरव पांडेय बहुत गुस्से में आग बबूला होकर हमारे घर आया था और बोल रहा था कि तुम्हारी लड़की बबीता को समझा दो। अब मेरी शादि हो गई है। वह मेरे घर को बरबाद कर रही है और मुझे पर शादि करने के लिये दबाव डाल रही है। तुम्हारी नातनी मुझे एक सप्ताह से परेशान कर रही है। गौरव पांडेय लगभग एक घंण्टा यही बाते करते रहा और फिर गुस्से में वहां से चला गया। सुरेश राम ने कहा है कि वे अपनी लडकी बबीता को इधर उधर तलाश करते रहे, पर वह घर नहीं आयी। आज बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे उन्हें गांव वालों ने बताया कि उनकी पुत्री बबीता कि लाश गोठना बरदोली के जंगल मे पड़ी हुई है। वे भी वहां गए। पुलिस भी वहां पहुंची थी। मौके पर लोगों कि काफी भीड़ जमा थी।
sz
सुरेश राम ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री बबीता का गौरव पांडेय से बहुत पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी पुत्री बबीता को गौरव पांडेय ने अपने रास्ते से हटाने के लिए मार दिया और लाश को जंगल में फेंका गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस हत्या में गौरव पांडेय के साथ कोई और भी हो सकता है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर गौरव पांडेय के खिलाफ धारा धारा 302, धारा 201 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मालूम हो कि आरोपी गौरव पांडेय क्षेत्र के एक सुप्रसिद्ध मंदिर का पुजारी है और वह कथा वाचन भी करता है।
