चम्पावत: बिरगुल क्षेत्र के गोली गांव में जला आवासीय मकान
चम्पावत। बिरगुल क्षेत्र के गोली गांव में आबादी के पास चीड़ के पेड़ में लगी आग हवा चलने से आवासीय मकान तक पहुंच गई। इससे एक आवासीय मकान जल गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जल गया। गोली गांव के तोक धूरा में रविवार दोपहर करीब एक बजे पाना देवी के मकान में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। कई ग्रामीणों की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तब तक वहां रखे सामान सहित पूरा मकान जल गया। घटना के समय गृहस्वामिनी पाना देवी घास काटने जंगल गई थी और अन्य परिजन भी घर से बाहर थे जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्राम प्रहरी श्याम सिंह महराना में बताया कि पाना देवी का परिवार बेहद गरीब है। उनका बड़ा बेटा सुरेश भी गांव में मजदूरी करता है। उसका छोटा भाई किशोर भी रहता है। सुरेश व किशोर के पिता की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो चुकी है। जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने बताया है कि गोली गांव में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली है। राजस्व विभाग की टीम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के कारणों का पता लगने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।