जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रोडवेज बस फिर खड़ी हो गई रास्ते में, यात्रियों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एक बार फिर रोडवेज बस यात्रियों को धोखा देते हुए बीच रास्ते में रुक गई। इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस बुधवार को 30 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी।

रोडवेज बस संख्या यूके07पीए/3147 लोहाघाट के मानेश्वर के पास होज पाइप फटने से सड़क में खड़ी हो गई। जिस कारण बस में बैठी सवारियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। सवारी में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल थे। वहीं बस के चालक प्रमोद तिवारी व परिचालक विनोद सिंह ने बताया अचानक बस का होज पाइप फट गया। जिस कारण बस को एनएच किनारे खड़ा करना पड़ा। उन्होंने बताया यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं बस के इस तरह रास्ते में खराब होने से यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। यात्रियों ने कहा हम सरकार द्वारा तय किया गया भाड़ा देकर रोडवेज की बसों में यात्रा करते हैं, लेकिन परिवहन निगम की खटारा बस इस तरह से रास्ते में खराब हो रही हैं जो कि काफी गंभीर मामला है। साथ ही यह यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है। उधर, पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि रोडवेज बसें अक्सर रास्ते में खड़ी हो जा रही हैं। पुरानी हो चुकी बसों में तमाम तकनीकी खामियां उजागर हो रही हैं। इससे लोगों में रोडवेज के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। फिर भी लोग मजबूरी में इन बसों में यात्रा करते हैं। शासन प्रशासन को पहाड़ में नई रोडवेज बसें चलाने के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। अन्यथा धीरे धीरे लोगों का इन बसों में से विश्वास पूरी तरह से उठ जाएगा।