पिथौरागढ़ निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा, बेरीनाग और डीडीहाट कांग्रेस जीती

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है। बेरीनाग नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत और डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल ने जीत दर्ज की है। वहीं, गंगोलीहाट नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने जीत का परचम लहराया है।

पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां कल्पना देवलाल भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने निर्दलीय मोनिका महर को हराया है।
बेरीनाग नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत जीतीं
बेरीनाग नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत और निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत के बीच कांटे का मुकाबला था। कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 73 वोटों से हराया है।
गंगोलीहाट नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी विमल रावत जीते
गंगोलीहाट नगरपालिका की बात करें, तो भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने कांग्रेस प्रत्याशी नारायण बोरा को 271 वोट से पराजित किया है। डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल ने निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया को 124 मतों से हराया है। वहीं, नगर पंचायत मुनस्यारी में निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र पांगती जीते, जबकि नगर पालिका परिषद धारचूला में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थापा ने भाजपा की बेला शर्मा और निर्दलीय हेमा देवी को हराकर 248 वोटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी शशि थापा को 1384 वोट, भाजपा प्रत्याशी बेला शर्मा को 1136 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी हेमा देवी को 485 मत मिले।
पिथौरागढ़ जिले में कुल 6 नगर निकाय की मतगणना जारी
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में कुल 6 नगर निकाय हैं। जिसमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 63.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद धारचूला में 66.86 फीसदी, नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 72.36 फीसदी, नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट में 71.21 फीसदी, नगर पालिका परिषद बेरीनाग में 66.96 फीसदी और नगर पंचायत मुनस्यारी में 64.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।