जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: लोहाघाट से पोंटासाहिब के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। करीब ढाई साल से बंद पड़ी पोंटासाहिब के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू कराने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की पहल रंग लाई है। परिवहन मंत्री ने बस सेवा संचालन में आई दिक्कतों को दूर कर दिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से पोंटासाहिब के लिए दोबारा बस सेवा शुरू किए जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रविवार को बस स्टेशन लोहाघाट में एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बस को हरी झंडी दिखाकर पोंटासाहिब के लिए रवाना किया। एजीएम ने बताया कि पूर्व में लोहाघाट से पोंटासाहिब के लिए बस का संचालन किया जाता था लेकिन परमिट न मिलने के कारण बस का संचालन ढाई साल से रोक दिया गया था। अब परिवहन मंत्री और पालिकाध्यक्ष वर्मा के प्रयासों से दोबारा परमिट मिल गया है। एजीएम गौतम ने बताया कि बस न चलने के कारण देहरादून से आगे रहने वाले सेलाकुई आदि के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि बस चलने से रोडवेज की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। यह बस यहां से सुबह 11:30 बजे से पोंटासाहिब के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह पांच बजे पहुंचेगी। वहां से दोपहर ढाई बजे पोंटासाहिब से लोहाघाट आएगी। इस मौके पर मनोज मिश्रा, राजेंद्र फर्त्याल, राम सूरत यादव, कालीचरण, सूरज भान, महिपाल, पुष्कर पंत, ओम प्रकाश, कुशल वर्मा, नरेश करायत आदि मौजूद रहे।

Ad