खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के युवा ने प्रथम यूएई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल, एसपी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र रीठासाहिब के ग्राम साल के युवा सुनील सिंह बोहरा ने U.A.E (United Arab Emirates) राष्ट्र में आयोजित First UAE International Karate Championship में गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश, जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुनील की इस उपलब्धि पर एसपी अजय गणपति ने सम्मानित किया। इस दौरान सुनील ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

16 वर्षीय सुनील सिंह बोहरा पुत्र रमेश सिंह बोहरा ने कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की ओर से U.A.E (United Arab Emirates) में गत 16 से 18 फरवरी तक आयोजित First UAE International Karate Championship में जूनियर माईनस 55 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। सोमवार को अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा गोल्ड मेडल विजेता सुनील सिंह बोहरा को पुलिस कार्यालय चम्पावत में मेडल प्राप्त करने पर बधाई देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत व लगन से खेलों में सक्रिय रहकर जनपद चम्पावत, उत्तराखण्ड राज्य व भारत देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तथा गोल्ड मेडल विजेता सुनील सिह बोहरा द्वारा नशे से युवाओं को बचाये जाने हेतु चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान 2025 को सफल बनाये जाने हेतु सभी युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए खेलों मे सक्रिय रहने की अपील की गयी।