चम्पावत : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 494 पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजे गए 296.40 लाख रुपये
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में मंगलवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिले के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 857 के सापेक्ष 851 स्वीकृत आवासों में से 494 लाभार्थियों को एफटीओ/आधार आधारित भुगतान व्यवस्था (ABPS) के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्डों के द्वारा 494 पात्र लाभार्थियो के आधार बैंक खाता से लिंक एवं जिओ टैग करने उपरान्त जनपद के द्वारा 494 आवासों को एफटीओ/आधार आधारित भुगतान व्यवस्था (ABPS) के माध्यम से प्रथम किस्त प्रति लाभार्थी 60,000 (साठ हजार) कुल रुपया 296.40 (दो करोड़ छियानब्बे लाख चालीस हजार मात्र) ऑनलाइन के द्वारा कर दी गई है। इसी प्रकार शेष लाभार्थियों की धनराशि विकास खण्डों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर अवमुक्त की कार्यवाही की जायेगी। वित्तीय वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 में कुल लक्ष्य 941 के सापेक्ष 924 पूर्ण हो चुके हैं, शेष 17 में से 09 नये लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, शेष 08 आवासों को माह फरवरी 2023 के अन्त तक पूर्ण कर लिये जाएंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्ति कीर्ति तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र सिंह जीना आदि उपस्थित रहे।
