चम्पावत: मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए 313.05 लाख रुपये अवमुक्त हुए, पूर्णागिरि धाम में भी बनेगी बहुमंजिला पार्किंग
चम्पावत। जिले में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए शासन की ओर से राशि आवंटित की गई है। शासन की ओर से जिले के दो स्थानों पर मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए 782.63 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 40 प्रतिशत धनराशि 313.05 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं।
डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिले में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए विभिन्न स्थलों पर पार्किंग निर्माण के जिला स्तर से भेजे गए प्रस्तावों पर शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही राशि प्राप्त हो रही है। इसके तहत नगर पालिका परिषद लोहाघाट में गैस गोदाम स्थित भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 114.76 लाख रुपये और टुन्यास पूर्णागिरि धाम में पर्यटक आवासगृह की भूमि पर बहुमंजिला पार्किग निर्माण के लिए 198.29 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। डीएम ने बताया कि दोनों स्थानों पर पार्किंग निर्माण के लिए 313.05 लाख की राशि प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
बमनपुरी कुष्ठ आश्रम मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए मिले 66.40 लाख
बनबसा। बमनपुरी ग्रामसभा अंतर्गत कुष्ठ आश्रम तक जीर्णशीर्ण हो चुके मार्ग का जीर्णोद्धार करने के लिए शासन ने राशि अवमुक्त कर दी है। इसके बाद कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया है।
ग्राम प्रधान भावना नेगी ने बताया कि बमनपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम तक जीर्णशीर्ण मार्ग के सुधारीकरण को लेकर शासन. प्रशासन को कई बार ज्ञापन भेजे गए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी को पिछले वर्ष 31 अक्तूबर को ज्ञापन दिया था। इस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए शासन ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को 66.40 लाख रुपये का बजट अवमुक्त कर दिया है। सड़क जीर्णोद्धार को लेकर हुए पूजन में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक, मोनू ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी, कुष्ठ आश्रमवासी मैकू लाल, देवराम आदि थे। बमनपुरी की प्रधान व ग्रामीणों ने सीएम का आभार जताया है।