चम्पावत संघर्ष समिति भी करेगी सीएम पुष्कर धामी का प्रचार, कुछ मांगें पूरी करने के लिए जताया आभार, अन्य मांगें भी उठाईं


चम्पावत। चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने उप चुनाव में सीएम पुष्कर धामी का प्रचार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि उनके चम्पावत से चुनाव लड़ना यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। पत्र में चम्पावत में एआरटीओ कार्यालय खोलने, दियूरी चल्थी रोड बनाए जाने, अमोड़ी में स्वास्थ्य केंद्र खोलने, धार्मिक स्थलों का विकास करने की घोषणा करने पर सीएम का अभिनंदन किया गया है। साथ ही चम्पावत से चुनाव लड़ने पर स्वागत किया गया है।

डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि सीएम के चम्पावत लड़ने को लेकर जनता उत्साहित है। कहा गया है कि चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से उप चुनाव में सीएम को सहयोग प्रदान करने व व्यक्तिगत प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा एक मांग पत्र भी सीएम को भेजा गया है। जिसमें चम्पावत के लिए स्वीकृत बेस अस्पताल के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने, नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के लिए पदों की स्वीकृति करने व शीघ्र संचालित किए जाने, चम्पावत के लिए सीवर लाइन स्वीकृत करने, डिग्री कॉलेज में विज्ञान विषयों की स्वीकृति करने, रक्षा विभाग के भूमि हस्तांतरित कर गोरल चौड़ मैदान का विस्तार करने, स्वीकृत डिप्टेश्वर झील का विस्तारीकरण किए जाने, आईटीआई में अनावश्यक ट्रेडों को परिवर्तित कर व्यवहारिक ट्रेडों को स्वीकृत किए जाने, पॉलीटेक्निक में स्वीकृत इलेक्ट्रिकल का शीघ्र संचालन करने, अन्य व्यवसायिक रोजगारपरक ट्रेडों को स्वीकृत करने, खर्ककार्की में निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय के भवनों का शीघ्र निर्माण कराए जाने, चम्पावत किमतोली गौड़ी मार्ग का सुधारीकरण किए जाने, जेल की भूमि पर इंडोर स्टेडियम बनाए जाने, आडिटोरियम का विस्तार एवं सांस्कृतिक मंच का निर्माण किए जाने, तल्लादेश में डिग्री कॉलेज खोलने, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमैला, नीड़, बमनगांव, गोली व बिरगुल को उच्चीकृत कर इंटर कॉलेज बनाए जाने, दियूरी व दुबचौड़ा चिकित्सा उप केंद्रों को उच्चीकृत कर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने, चम्पावत मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष बसंत तड़ागी, हरेंद्र सिंह बोहरा, नारायण सिंह महर, नारायण सिंह तड़ागी, सुरेश चंद्र पांडेय, भूपेंद्र सिंह महर, रजत तड़ागी, सुभाष सिंह तड़ागी, हरीश चौधरी, मोहन बिष्ट, अमरनाथ सक्टा, रमेश मनराल, रमेश चंद्र पुनेठा, हेमंत कुमार जोशी, मोहन चौधरी, हेत राम आदि मौजूद रहे।
