चंपावतनवीनतम

चम्पावत : एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन के संजय संयुक्त मंत्री व राकेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रविवार को नगर के एक होटल में एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन, एससी एसटी इम्प्लाइज फैडरेशन चम्पावत व बामसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन का विस्तार किया गया। साथ ही एसोसिएशन के मंडलीय महामंत्री सुनील कुमार टम्टा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सोनियाल ने की व संचालन सुरेश विश्वकर्मा ने किया।

बैठक में एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। सर्वसम्मति से संजय भास्कर को संयुक्त मंत्री व राकेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा ब्लॉक कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। बीरबल को लोहाघाट ब्लॉक का अध्यक्ष और सूरज सिंह को मंत्री बनाया गया। जगदीश प्रसाद को पाटी ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन सोनियाल, मदन राम, सुरेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, छत्रपाल, प्रकाश राम, ललित मोहन, सूरज सिंह, खिलानंद प्रसाद, गिरधर राम, ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, मनोज प्रसा, श्याम राम, अनिल कुमार, हरीश राम मौजूद रहे।

Ad