चंपावतनवीनतम

चम्पावत: सरेशाम कार चालक से मारपीट की, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रविवार शाम को चम्पावत के व्यस्ततम जीआईसी चौक पर चार-पांच युवाओं ने ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद एक कार चालक की बुरी तरह धुनाई लगा दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे हमलावरों से बचाया। इसके बाद चोटिल कार चालक ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले तीन लोगों को कोतवाली लेकर गई। दो लोग मौके से फरार हो गए थे। चम्पावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया है कि कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने कमल पांडे, मुकेश वर्मा, सूरज व अन्य दो के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है। कोतवाल नेगी ने कहा है कि क्षेत्र में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं मारपीट का शिकार हुआ चालक आरजीबीईएल कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। वह पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहा था, तभी जीआईसी चौक पर उसके साथ मारपीट हो गई। मारपीट के चलते कुछ देर के लिए जीआईसी चौक पर अफरा तफरी मच गई।