उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले के कुंडा-दानकोट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटना में 3 युवकों की मौके पर मौत हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad

बीती देर रात करीब 11:15 बजे कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। स्कूटी में 3 युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचा। जिसके बाद 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि बीती रात एक स्कूटी हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। स्कूटी वाहन संख्या UK13B 2344 में अंकित (उम्र- 27) पुत्र प्रताप लाल निवासी-गुनियाल (पोखरी ), टीटू (उम्र- 23 )पुत्र राकेश लाल, निवासी- कुंडा दानकोट, संदीप (उम्र- 27) निवासी- बरसील जिला रुद्रप्रयाग सवार थे, जिनकी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

मालूम हो कि इससे पहले रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के तहसील के नजदीक केदारनाथ हाईवे की पहाड़ी से एक स्कूटी सवार महिला पर बोल्डर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। जबकि इसी स्थान पर कुछ दिन पहले ही एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गया था। इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हुई थी। इसके अलावा सम्राट होटल के पास सब्जी का पिकअप वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई थी। आए दिन जिले में एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसको लेकर आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग को सतर्क होने की जरूरत है।

Ad