चंपावतजनपद चम्पावतलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : नौ मतदान पार्टियों को उपलब्ध कराए गए सेटेलाइट फोन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ, स्वतन्त्र व बिना भय के सकुशल संपन्न कराए जाने के क्रम में जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहतर कनेक्टिविटी बनाते हुए सभी मतदान केंद्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जनपद चम्पावत की दूरस्थ थाना क्षेत्र में जहां किसी भी प्रकार की मोबाइल कनेक्टिविटी या संचार व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों में 12 शैडो बूथ को चिन्हित किया गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा जिन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी या अन्य प्रकार की संचार व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, ऐसे मतदान केंद्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में 05 रिपीटर केन्द्र स्थापित किए गए साथ ही 09 मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टियों को सैटेलाइट मोबाइल फोन उपल्ब्ध कराएं गए हैं। जिससे कि इन मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की कानून एवं शान्ति व्यवस्था से संबंधित प्रकरण सामने आने पर या किसी असामाजिक तत्व द्वारा निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की जाएगी तो समय से उसकी सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।

Ad