चम्पावत एसओजी ने पाटी में दबोचा दिल्ली का चरस तस्कर, 950 ग्राम चरस बरामद


चम्पावत। पाटी थाना क्षेत्र से एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने दिल्ली निवासी एक युवक को 950 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि रविवार सुबह चेकिंग के दौरान देवीधुरा चौकी गेट के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर टीम ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली। युवक के पास से 950 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि कुमार (28) निवासी हाउस नंबर 350 हरिजन बस्ती दरियापुर कलां दिल्ली बताया। आरोपी ने बताया कि वह चरस तस्करों से छोटी-छोटी मात्रा में चरस ले जाकर मैदानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई ललित पांडेय, महेंद्र डंगवाल, नवल किशोर, सूरज जोशी शामिल रहे।

