जनपद चम्पावत

चम्पावत : ठेकेदार के मुंशी की मौत पर पुत्रों ने उठाया सवाल, जांच कराए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। विकासखंड के भुमलाई निवासी भुवन चंद्र पुनेठा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उनके पुत्रों ने जांच की मांग उठाई है। उन्होंने डीएम के माध्यम से पिथौरागढ़ के डीएम और एसपी ज्ञापन भेजा है।

मृतक भुवन पुनेठा के पुत्र मोहित पुनेठा और मनीष पुनेठा ने डीएम नवनीत पांडे को दिए ज्ञापन में कहा है कि उनके पिता भुवन चंद्र पुनेठा चम्पावत के एक ठेकेदार के यहां निर्माणाधीन गुरना-पंचेश्वर मोटर मार्ग में पिथौरागढ़ में किराये पर रहकर मुंशी का कार्य करते थे। 10 मार्च को उनके पिता के मोबाइल से भवन स्वामी का फोन आया कि उनके पिता को घायल अवस्था में पिथौरागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर वह पिथौरागढ़ अस्पताल पहुंच गए। यहां गंभीर हालत को देखते हुए पिथौरागढ़ से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। टनकपुर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बताया कि पीपलपानी निपटाने के बाद जब वह पिथौरागढ़ उनके कमरे में पहुंचे तो वहां बाइक के अलावा अन्य कोई सामान नहीं था। उन्हें जानकारी मिली कि उनके पिता के साथ मारपीट हुई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक के पुत्रों ने मामले की जांच की मांग उठाई है।