जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एसपी ने क्राइम मीटिंग में अधिकारियों कर्मचारियों को दिए ​​दिशा निर्देश, पुलिस ​कर्मियों को सम्मानित भी किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा ने अधिनस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन किया। इस दौरान उन्हें साइबर क्राइम, मॉब लिंचिंग की रोकथाम, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप से संबंधित जानकारी दी।

शुक्रवार को पुलिस लाईन में सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 कर्मियों को नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लोहाघाट के घाट क्षेत्र में घायल व्यक्ति की सहायता करने पर मदन सिंह सामंत निवासी शिंगदा तथा ड्यूटी के अतिरिक्त यातायात नियमों की जानकारी देने पर HG अक्षय विश्वकर्मा को किया गया सम्मानित। सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारीयों को पुलिस मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय द्वारा चलाए गए अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही करने, स्कूल बसों की नियमित चैकिंग करने, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाएं जाने तथा रैश ड्राइविंग करने पर कार्यवाही किए जाने, मॉब लिंचिंग की घटनाओं की रोकथाम किए जाने, माह में एक बार सीनियर सिटीजन के साथ गोष्टी किए जाने, शादी समारोह के सीजन में डीजे व बैंड वालों के साथ घोषित कर निर्धारित समय अनुसार बजाय जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर कार्यवाही किये जाने, गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, यातायात के नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्रकराये जाने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।


सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा द्वारा पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से साइबर क्राइम, डार्क नेट, डिजिटल करेंसी के बारे मे तथा एसआई मीनाक्षी नौटियाल द्वारा मॉब लिंचिंग, उत्तराखंड पुलिस एप तथा मीडिया एडवाइजरी के सम्बंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनपद चम्पावत के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्रोन को संचालित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।