चम्पावत: एसपी ने किया खिलेश हत्याकांड के घटना स्थल का निरीक्षण, युवाओं को बैट बाॅल भी किया प्रदान
चम्पावत। पाटी विकास खंड क्षेत्र में बुधवार की शाम को हुए हत्याकांड के घटना स्थल का आज गुरूवार को एसपी अजय गणपति ने निरीक्षण किया। गुरूवार को एसपी अजय गणपति ने विगत दिवस थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत हुए हत्याकांड में पंजीकृत अभियोग के तहत घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष पाटी को अभियोग में उत्कृष्ट विवेचना करते हुए शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया।
वहीं एसपी ने स्थानीय युवाओं को नशे से बचाव को लेकर जागरूक भी किया। स्थानीय युवाओं को सदैव नशे के सेवन से दूर रहने को लेकर प्रेरित किया। साथ ही नशे से बचाव के लिए खेलों को अपने जीवन में बढ़ावा देने और अपने आप को सदैव मोटिवेट रखने को लेकर जागरूक किया। एसपी युवाओं को क्रिकेट बैट व बाॅल भी प्रदान की।