चम्पावत # एसपी पींचा ने किया यातायात कार्यालय का शुभारंभ


चम्पावत। जनपद मुख्यालय में लम्बे समय से यातायात कार्यालय का संचालन अस्थायी भवन में संचालित किया जा रहा था। अब यातायात पुलिस को भी स्थाई भवन मिल गया है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड चम्पावत के माध्यम से पुलिस लाइन चम्पावत में यातायात कार्यालय के स्थायी भवन का निर्माण कार्य किया गया है। शुक्रवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने यातायात कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुलिस उपधीक्षक ऑपरेशन अभिनय चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द्रा, यातायात निरीक्षक पीताम्बर भट्ट, कोतवाल शान्ति कुमार गंगवार, एसआई यातायात ज्योति प्रकाश समेत तमाम अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


