जनपद चम्पावत

चम्पावत # एसपी ने ADTF का किया पुनर्गठन, कई दरोगा किए इधर से उधर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी ने नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए एडीटीएफ टीम का पुनर्गठन किया है। इसके साथ ही कुछ दरोगाओं का भी तबादला किया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने ADTF (Anti Drugs Task Force) का पुनर्गठन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स अभिनय चौधरी के पर्यवेक्षण में एसआई सोनू सिंह बोहरा को टीम का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में नशे की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की सुरागरसी-पतारसी करते हुऐ उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसओजी प्रभारी व सभी थानाध्यक्षों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रियता के साथ नशे पर सख्ती से रोकथाम लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है या कर रहा है तो उसकी सूचना जनपद चम्पावत के हेल्पलाईन न0 112, 9411112984 में या ADTF टीम प्रभारी के मोबाइल नंबर 8126882825 पर दें।
एडीटीएफ टीमा का पुनर्गठन करने के साथ ही एसपी ने कुछ दरोगाओं का भी तबादला किया है। सोनू बोहरा की जगह पुलिस लाइन में तैनात तेज कुमार को मनिहारगोठ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जितेंद्र सिंह को थाना पाटी से कोतवाली टनकपुर, मंजू ज्याला को पुलिस लाइन से थाना बनबसा, सुष्मिता राणा को पुलिस लाइन से कोतवाली चम्पावत, ललित मोहन पांडेय को पुलिस लाइन से कोतवाली चम्पावत, भुवन चंद्र आर्या को वाचक से पीआरओ एसपी, अंजू यादव को थाना लोहाघाट से कोतवाली टनकपुर भेजा गया है।

Ad
Ad