चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एसपी ने स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन का लिया जायजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने गुरुवार दो अक्टूबर को स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी कोतवाली चम्पावत एवं कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है अतः यातायात संचालन पूरी गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जाए। कहा कि सामान्य जन की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुगम और सुरक्षित यातायात हेतु आवश्यक प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें।

प्रभारी निरीक्षक यातायात चम्पावत को आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर कार्यदायी संस्था के साथ समन्वय स्थापित करने तथा आमजन को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के आदेश दिए। एसपी ने डेंजर जोन क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया। निर्बाध यातायात एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को ठोस यातायात प्लान बनाने के भी निर्देश दिए।

एसपी ने कार्यदायी संस्था को सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र गति से पूर्ण करने तथा किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों से अपील की कि वे सावधानीपूर्वक यात्रा करें और प्रशासन का सहयोग करें।

आपातकालीन संपर्क नंबर –
पुलिस कंट्रोल रूम : 112, 9411112984, 05965-230276
आपदा कंट्रोल रूम : 7895318895