जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत: एसएसबी महानिदेशक ने किया नेपाल बाॅर्डर पर सीमा चौकियों का निरीक्षण, मां पूर्णागिरि के दर्शन भी किए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। एसएसबी के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने नेपाल बाॅर्डर की सीमा चौकियों का निरीक्षण कर जवानों का हाल चाल जाना। इस दौरान एसएसबी के डीजी ने मां पूर्णागिरि के दर्शन भी किए।


शनिवार को बल मुख्यालय नई दिल्ली से यहां पहुंचे एसएसबी डीजी दलजीत चैधरी ने पंचम वाहिनी चम्पावत के अंतर्गत आने वाली तीन बीओपी कलढुंगा, ठुलीगाड़ और बूम का मुआयना किया। बिजली विहीन और लचर संचार क्षेत्र वाले इलाकों में सुविधाओं को सशक्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीमा चौकी के सभी जवानों से बात कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान किया। उन्होंने कहा कि जवान सीमा पर रहकर आपराधिक गतिविधियों, मानव तस्करी की रोकथाम का विषम परिस्थितियों में रहकर कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। महानिदेशक ने बीओपी ठुलीगाड़ में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल से लगी भारतीय सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। सीमा पर स्थित सभी आधारभूत सुविधाओं को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। डीजी चौधरी ने मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन भी किए। पंडित गिरीश तिवारी ने पूजा-अर्चना कराने के साथ पूर्णागिरि धाम के आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। डीजी चैधरी ने कहा कि सीमा पर आधारभूत ढांचे को लगातार बेहतर किया जा रहा है।


गौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच पांच (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम) राज्यों से 1751 किलोमीटर की सीमा लगी है। जिसकी सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी के पास है। डीजी के दौरे पर एसएसबी रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार, चम्पावत स्थित पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम पटेल सहित कई अधिकारी साथ रहे।