जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एसएसबी के आईजी ने किया बॉर्डर आउटपोस्टों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसएसबी मुख्यालय रानीखेत के आईजी (महानिरीक्षक) अमित कुुमार ने नेपाल सीमा क्षेत्र पर तैनात जवानों को संजीदगी और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। उन्होंने पंचेश्वर, तामली और ठुलीगाड़ बॉर्डर आउटपोस्ट के निरीक्षण के दौरान जवानों को सीमा में होने वाली अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। आईजी ने सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को सुन समाधान का भरोसा दिलाया। बाद में आईजी ने एसएसबी की चम्पावत स्थित पंचम वाहिनी मुख्यालय का मुआयना किया। निर्माणाधीन भवन, जवान मैस, अधीनस्थ मैस, विभिन्न अनुभाग कार्यालय, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। मुख्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। निरीक्षण में पंचम वाहिनी के कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, घनश्याम पटेल, सहायक कमांडेंट संजय कुमार आदि मौजूद थे।