चंपावतटनकपुरनवीनतमस्वास्थ

टनकपुर में पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने किया प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शनिवार को नवयोग ग्राम में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार भारतीय ज्ञान परम्परा एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ व आरोग्य मेले का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे। उन्होंने सेमिनार व प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रकृति से जुड़ना और इसका उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा मन के ठीक होने पर सभी रोग भी ठीक हो जाते हैं। मन को स्वस्थ करने के लिए प्राकृतिक जीवन जीना आवश्यक है। नवयोग पद्धति पूरे विश्व में फैल रही है। उन्होंने कहा प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़ कर ही शान्ति प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम आयोजक नवदीप जोशी ने प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ की आवश्यकता पर बल दिया। रविवार सुबह तमाम प्रकृति प्रेमियों ने मिट्टी स्नान के साथ वायु , धूप एवं जल का एक साथ स्नान कर प्राकृतिक चिकित्सा महाकुंभ को मनाया। इसकी अध्यक्षता डॉ. देवी दत्त जोशी ने की। इस मौके पर जेएनयू के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ.अमृता उप्रेती, लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. संगीत खन्ना, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. मंजरी जोशी, दीपक पाठक, कैलाश थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Ad