चम्पावत : नेपाल सीमा पर दिखीं अजीबोगरीब मक्खियां, पहचान को भेजी गई टीम
लोहाघाट/चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर क्षेत्र में अजीबोगरीब तरह की मक्खियां नजर आई हैं। क्षेत्र के पंथ्यूड़ा, खाईकोट, लुपड़ा, विविल आदि में पिछले तीन-चार दिनों से पहली बार इस मक्खी को देखा गया है।
इंटरनेट मीडिया पर इसकी वीडियो प्रसारित होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। ऐसी भी बात सामने आ रही है कि इसे नेपाल की तरफ से छोड़ा गया है। लोहाघाट की उप जिला मजिस्ट्रेट रिंकू बिष्ट ने बताया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल, पशु चिकित्साधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा प्रभारी सचल दल उद्यान विभाग लोहाघाट को सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर मामले की आवश्यक जांच व कीटनाशक छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि ये मक्खी पहली बार नजर आई है। इसका खेती, मवेशियों और जलवायु पर क्या व किस तरह का असर पड़ेगा? इसका पता लगाया जाएगा।