चम्पावत : प्राथमिक विद्यालय वालिक के छात्र अनुराग नवोदय विद्यालय के लिए हुए चयनित
चम्पावत/पाटी। जनपद के पाटी विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय वालिक से छात्र अनुराग का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट एवं जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत के लिए हुआ है। प्राथमिक विद्यालय वालिक दुर्गम क्षेत्र में स्थित है। विद्यालय प्रधानाध्यापक उत्तम नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में साल दर साल उन्नति की ओर अग्रसर होता जा रहा है। विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक स्तर काफी अच्छा है। विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट टीवी कंप्यूटर तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम नाथ गोस्वामी के बेहतरीन प्रयासों को देखते हुए पूर्व में जिलाधिकारी ने उन्हें नवाचारी शिक्षक के रूप सम्मानित किया था। गत वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उर्मिला देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्ष ईश्वरी देवी, ग्राम पंचायत वालिक के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने छात्र तथा इनकी अध्यापिका देवकी देवी तथा प्रधानाध्यापक उत्तम नाथ गोस्वामी के प्रयासों की सराहना की है।