चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्वांला डेंजर जोन से दसवे दिन हटाया जा सका मलवा, फंसे हुए वाहनों को निकाला गया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वांला डेंजर जोन में आए मलवे को दस दिन वाद आज रविवार को हटा लिया गया है। इससे राजमार्ग लगभग तीन बजे खुल गया था। मलवा हटाए जाने के बाद डेंजर जोन के इधर उधर फंसे वाहनों को निकाला गया।

गत 10 दिनों से स्वाला डेंजर जोन में बंद पड़ी आल वैदर सड़क को जिलाधिकारी मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर एनएच के अधिकारियों के द्वारा पोकलैंड और जेसीबी ऑपरेटर की मदद से छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। दोपहर बाद करीब तीन बजे एनएच के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती व अधिशासी अभियंता दीपक जोशी के नेतृत्व में सड़क को खोल दिया गया है और फंसे हुए कई कैंटर व डंपर स्वाला डेंजर जोन से सावधानी पूर्वक पार करा दिए गए। लोडेड वाहनों को रोका गया है। अधीक्षण अभियंता ने कहा अब धीरे-धीरे सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोला जा रहा है। कहा अगर पहाड़ी से दोबारा से मलवा नहीं आया तो छोटे वाहन आसानी से स्वांला से पार हो जाएंगे। सड़क खुलने से प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि दस दिनों से एनएच बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कारोबार भी खासा प्रभावित हो रहा था। जाम में फंसे वाहन चालकों को भी खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।