लोहाघाट: गुमदेश क्षेत्र से नाबालिग किशोरी लापता, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट विकास खंड के सीमांत गुंमदेश क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजनों के मुताबिक वह किसी बात पर नाराज हो गई थी। बताया कि नाबालिग की जगह-जगह तलाश की गई पर, कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने पंचेश्वर कोतवाली में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पंचेश्वर कोतवाली के एसओ हेमंत सिंह कठैत ने बताया है कि गुरुवार को क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी बिना बताए घर से लापता हो गई। जिसकी तहरीर परिजनों के द्वारा दी गई है। एसओ ने बताया तहरीर मिलने पर पुलिस के द्वारा नाबालिग की तलाश की जा रही है तथा अज्ञात के खिलाफ 140(3)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक हीरालाल वर्मा के द्वारा की जा रही है। एसओ ने बताया नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है। फोटो सरहदीय जनपदों व जिले के अन्य थानों में सर्कुलेट कर दी गई है। सर्विलांस सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा जल्द नाबालिग को तलाश कर लिया जाएगा।