चंपावतनवीनतम

चम्पावत : ​तेंदुए के अटैक की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बडोली गांव में घास काटने गई महिलाओं पर तेंदुए की हमले की कोशिश के बाद सूचना मिलते ही डीएफओ नवीन चंद्र पंत और वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के निर्देश पर वन विभाग की टीम वन दरोगा मोहित चौडाकोटी, वन दरोगा जगदीश मनराल, बीट अधिकारी बलवंत भंडारी व बीट अधिकारी सौरभ पाण्डेय ने गांव पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों को गुलदार से सुरक्षा हेतु जागरूक किया।

वन कर्मियों ने सभी ग्रामीणों के साथ वार्ता करते हुए अकेले जंगलों में न जाने की अपील की। बुधवार को दिन में चम्पावत के बडोली गांव में कुछ महिलाएं पालतू जानवरों के लिए घास काटने के लिए जंगल गई हुई थीं। इसी दौरान उनका तेंदुए से आमना सामना हो गया। तेंदुए के द्वारा महिलाओं पर हमले की कोशिश की गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग की दी जिसके बाद फॉरेस्टर मोहित चौड़ाकोटी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई और गश्त शुरू कर दी। साथ ही ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्हें जागरूक किया गया। और ग्रामीणों को अकेले जंगलों में न जाने की अपील की गई। महिलाओं से कहा गया कि घास काटने जंगल अगर जाती हैं तो झुंड के साथ जाएं। फॉरेस्टर मोहित चौड़ाकोटी ने बताया कि बुधवार को दिन में बडोली गांव की महिलाएं जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थीं। इस दौरान उनका आमना सामना तेंदुए के साथ हो गया। महिलाओं ने घबरा कर शोर मचाना शुरू कर दिया और एक महिला ने जान बचाने के लिए पेड़ में चढ़ाना ही उचित समझा। बताया कि महिलाओं का शोर सुनकर तेंदुए वहां से चला गया, लेकिन महिलाएं भयभीत हो गईं। डर के मारे वह पेड़ से नीचे नहीं आईं। इसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। तब जाके महिलाओं ने राहत की सांस ली। बताया कि फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और गश्त करने के साथ ही ग्रामीणों से सहयोग बनाए रखने की अपील कर रही है।