जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी के समक्ष उठा सीवर लाइन का मामला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिवस अधिकारी और चम्पावत के प्रभारी सुभाष चंद्र ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान उन्हें आम लोगों को हो रही परेशानियों की जानकारी दी। दिवस अधिकारी के समक्ष जिला मुख्यालय में सीवर लाइन निर्माण का मामला उठा। चम्पावत में विभिन्न सड़कों की प्रगति, स्वास्थ्य, आईसीयू में कुशल पैरामेडिकल स्टाफ की कमी, पेयजल समस्या आदि की जानकारी ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से बताई गई सभी प्रशासनिक कठिनाइयों को सुना गया और कुछ समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर बात की गई। इस मौके पर कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, गोविंद सामंत, श्याम नारायण पांडेय, शंकर दत्त पांडेय, मुकेश महराना, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, मोहन सिंह अधिकारी, त्रिलोक गिरि, शंकर खाती, सुंदर बोहरा, हरीश पांडेय, कपिल खर्कवाल, रमेश सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।