चम्पावत : एनएच को लेकर व्यापार मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, डीएम ने चार दिन का समय मांगा
चम्पावत। पिछले करीब दस दिन से एनएच पर यातायात प्रभावित होने से नगर के व्यापारी खासे परेशान हैं। आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन सौंप कर एनएच को जल्द से जल्द दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराए जाने की मांग की।
सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह के नेतृत्व में जिला उद्योग व्यापार मंडल चम्पावत और नगर उद्योग व्यापार मंडल चम्पावत के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दस दिनों एनएच बंद होने से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बड़े वाहनों की आवाजाही न होने से तराई से आने वाली सामग्री नहीं आने से बाजार पर खासा प्रभाव पड़ा है। ज्ञापन में एनएच को जल्द से जल्द दुरुस्त कर उसे बड़े वाहनों के लिए भी खोला जाए। जिससे बाजार में जरूरी सामग्री की आपूर्ति हो सके। चेतावनी दी कि यदि एनएच को शीघ्र नहीं खोला जाता है तो व्यापारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापारियों के शिष्टमंडल से वार्ता करते हुए डीएम नवनीत पांडे ने एनएच को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए चार दिन का समय मांगा। कहा कि चार दिन के लिए रोड पूर्ण रूप से बंद रहेगी। छोटे वाहन सूखीढांग रीठासाहिब होते हुए आवाजाही करेंगे। बड़े वाहन हल्द्वानी देवीधुरा के रास्ते आवाजाही करेंगे। शिष्ट मंडल में जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश जोशी, महामंत्री कमलेश राय, नगर महामंत्री हरीश सक्टा, उपाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी, वरिष्ठ व्यापारी भागवत शरण राय, ललित मोहन गोस्वामी व अन्य व्यापारी शामिल रहे।