चम्पावत # यहां के व्यापारी नहीं जिला पंचायत को नहीं करेंगे कर का भुगतान
लोहाघाट। चौमेल बाजार के व्यापारी जिला पंचायत को कर का भुगतान नहीं करेंगे। सुविधाएं न मिलने से नाराज व्यापारियों ने रविवार को ये एलान किया। इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन भी किया। चेतावनी दी कि वे सुविधाएं मिलने तक कोई कर नहीं चुकाएंगे। व्यापारियों ने जिला पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन कर बाजार में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। व्यापारियों और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का कहना है कि जिला पंचायत प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों से कर तो वसूलता है, लेकिन क्षेत्र के लोगों को कोई सुविधा नहीं देता है। कहा कि पंचायत सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय, पथ प्रकाश, सार्वजनिक रास्तों का निर्माण जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैय्या नहीं करवा रही है। इससे लोगों को दिक्कत होती है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर, आशा बिष्ट, नवीन पाठक, कुलदीप फर्त्याल, महेश पवार, हरि सिंह बिष्ट, श्याम सिंह आदि थे। वहीं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि व्यापारियों से बात की जाएगी। उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं पर काम करवाया जाएगा।