चम्पावत : टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर 16 घंटे तक ठप रही आवाजाही
चम्पावत। लगातार हो रही बारिश की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे रविवार को रात भर बंद रहा। स्वांला, अमोड़ी, आठवें मील पर आए मलबे की वजह से एनएच पर 16 घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। पुलिस प्रशासन की ओर से रात में आवाजाही पर रोक लगाने की वजह से लोगों की दिक्क्तें कम हुईं, लेकिन सोमवार सुबह से ही एनएच पर अमोड़ी, स्वाला व अन्य जगह मलवा आने से जाम लगने के चलते यात्रियों को खासी परेशाानी का सामना करना पड़ा।
मलवा आने की सूचना पर टनकपुर और चम्पावत में वाहनों को रोक दिया गया। इस कारण रोडवेज की बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। रोक लगाने से पहले जो वाहन निकले थे, वे मौके पर फंसे रहे और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार रात से लगातार हो रही बारिश से सोमवार सुबह से ही सड़क बंद रही। इससे पहाड़ और मैदान का संपर्क बाधित रहा। मलवा आने से स्वांला, अमोड़ी, आठवें मील पर आए मलबे को हटाने के लिए एनएच खंड को मशक्कत करनी पड़ी। पांच मशीन के जरिये सुबह 11:25 बजे मलबे को साफ कर यातायात को सुचारू कराया जा सका। कुछ देर बाद ही फिर से जाम लग गया।