चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : एनएच पर 30 सितंबर को भी यातायात रहेगा प्रतिबंधित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 के किमी 106.300 में स्वाला नामक स्थान पर भू-स्खलन से प्रभावित भाग में सड़क मार्ग को ठीक कर रविवार 29 सिंतबर 2024 को दोपहर से सायं 06.00 बजे तक राजमार्ग में यातायात सुचारू कर सभी प्रकार के वाहनों को निकालने का कार्य किया गया। विभाग द्वारा सड़क सुधारीकरण व खोले जाने का कार्य लगातार जारी रहेगा, जिसके मद्देनजर सोमवार दिनांक 30 सितंबर 2024 को उक्त मार्ग अपराह्न 1 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों हेतु यातायात के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। टनकपुर से चम्पावत हेतु वैकल्पिक मार्ग सूखीढांग से डांडामीनार खुला रहेगा।

Ad
Ad