जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : बनलेख और मानेश्वर के पास रोडवेज की दो बस खराब

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट डिपो की दो बसें खराब होने से यात्रियों को दिक्कत हुई। एक बस बरेली से यात्रियों को लेकर आ रही थी तो दूसरी यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही थी। पिछले एक हफ्ते में रोडवेज की तीन बसें तकनीकी कारणों से खराब हो चुकी हैं।

बुधवार को 27 यात्रियों को लेकर बरेली से लोहाघाट आ रही लोहाघाट डिपो की बस यूके 07 पीए 2946 बनलेख के पास खराब हो गई। काफी देर तक चालक ने बस चलाने का प्रयास किया, लेकिन बस नहीं चली। बाद बस में सवार 27 यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए भेजा गया। दूसरी बस यूके 07 पीए 2947 लोहाघाट से टनकपुर की तरफ जा रही थी। बस ने करीब सात किमी का सफर किया था कि मानेश्वर के पास रुक गई। बस चालक ने तकनीकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बस पहाड़ में चलने के मानक पूरे कर चुकी हैं। बार-बार गरम होने से बसें रास्ते में खराब हो रही हैं। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। एजीएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि शासन से नई बसें मिलने के बाद पुरानी बसों को बदला जाएगा।